the-accused-who-pressurized-the-teenager-for-friendship-arrested

पिस्टल एवं कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर,कमिश्नरेट की बनाड़ पुलिस ने बनाड़ चौराहा-बनाड़ अस्पताल के बीच में एक संदिग्ध शख्स को पकड़ कर उसके पास से देशी पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया है। आरोपी से अब हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़िए-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जयपुर दौरा

थानधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिस की तरफ से अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए नाकाबंदी एवं गश्त की जा रही है। रात को एक शख्स बनाड़ चौराहा- बनाड़ अस्पताल रोड पर संदिग्ध मिलने पर एएसआई कुशालराम ने तलाशी ली। उसके पास से एक देशी पिस्टल एवं कारतूस मिला। आरोपी नयाबास बस स्टेण्ड के पीछे खेजड़ला निवासी चक्रतर्वी उर्फ जितेंद्र पुत्र भवानी शंकर गर्ग को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

एप इंस्टॉल करने के लिए इस ब्लू लाइन को क्लिक कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews