जोधपुर, एकलव्य युवा संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आरक्षण की मांग की गई है। अध्यक्ष वीरेंद्र केलावा ने बताया कि राजस्थान में अनुसूचित जनजाति को 12 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है। कोटा में मुख्य रूप से भील, मीणा जाति के लोग आते हैं लेकिन आजादी के 70 साल बाद भी भील समाज का आरक्षण लाभ शून्य है इसलिए भील समाज को अलग से 6 फीसदी दिया जाए।

respect-for-bhil-samaj-memorandum-of-chief-minister-handed-over-to-collector

इस आरक्षण की मांग भील समाज काफी लंबे समय से करता आ रहा है। इसी मांग को लेकर झालावाड़ में भील समाज के चार युवक पिछले 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। जोधपुर संभाग के भील समाज मांग करता है कि भील समाज को 6 प्रतिशत आरक्षण अलग से दिया जाए नहीं तो भील समाज पूरे राजस्थान में आंदोलन करेगा,आमरण अनशन करेगा। इस अवसर पर वासुदेव भील डागला, सुनील भाटी, कालूराम भील, जीवन, पार्षद कुसुमलता देवड़ा, महेंद्र कड़वा, वीरेंद्र केवला मौजूद थे।