जोधपुर, जिले के फलोदी नगर पालिका क्षेत्र के खसरा नंबर 188 में अतिक्रमण की कार्रवाई रोकने को लेकर पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि वह मकान बनाकर वर्षों से वहां रह रहे हैं तथा उनके पास राशन कार्ड आधार कार्ड बिजली के कनेक्शन इत्यादि हैं ।

memorandum-submitted-to-chief-minister-to-stop-the-action-of-encroachment.jpg

लेकिन नगरपालिका प्रशासन बिना पूर्व कोई सूचना दिए मकान पर बुलडोजर चलाकर उनको को ध्वस्त कर दिए ना तो उनके पास रहने के लिए छत, न ही पीने के लिए पानी है। ऐसे में जाएं तो कहां जाएं? उनका कहना है कि कुछ परिवारों ने कर्ज लेकर अपना आशियाना बनाया लेकिन पालिका प्रशासन ने बेरहमी से सभी आशियाना को तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया इस अतिक्रमण की कार्रवाई में कुल मिलाकर कच्चे-पक्के मकान 70 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। अब इन परिवारों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।