मेडिसिन विभाग में यूनिटों का पुर्नगठन

डॉ किशनगोपाल की महात्मा गांधी अस्पताल में बनी नई यूनिट

जोधपुर,मेडिसिन विभाग में यूनिटों का पुर्नगठन। मेडिसिन विभाग डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉ मनोज लाखोटिया वरिष्ठ आचार्य सेवानिवृत होने पर विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्द जैन ने आज यूनिटों का पुनर्गठन किया है जो कल से प्रभावी होंगे।

इसे भी पढ़ें- आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,आरोपी गिरफ्तार

मथुरादास माथुर अस्पताल
यूनिट- ए
डॉ.अरविन्द जैन वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष,डॉ प्रतिमा चौहान सह आचार्य,डॉ विरम परमार, डॉ रमेश जाखड़ सहायक आचार्य,डॉ रविन्द्र परमार,डॉ.सोनम भाटी चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर सोमवार,प्रथम, तृतीय,पंचम शुक्रवार, द्वितीय रविवार

यूनिट – बी
डॉ.नवीन किशोरिया वरिष्ठ आचार्य, डॉ पूनित नाग सह आचार्य,डॉ.राहुल मीना सहायक आचार्य,डॉ जितेन्द्र पातावत,भरत मूण्डेल चिकित्सा अधिकारी।आउट डोर मंगलवार, द्वितीय,चतुर्थ शुक्रवार,तृतीय पंचम रविवार।

यूनिट- ई
डॉ इन्दु थानवी वरिष्ठ आचार्य,डॉ सुरेन्द्र भाकल,डॉ मोहम्मद नदीम,डॉ गोविन्द पटेल सहायक आचार्य,डॉ बी एस परिहार वरिष्ठ विशेषज्ञ आउट डोर पंचम शनिवार,चतुर्थ रविवार बुधवार, प्रथम तृतीय।

यूनिट- जी
डॉ अमित सागर सह आचार्य,डॉ रमेश सिरवी डॉ नरेन्द्र चौधरी सहायक आचार्य।आउट डोर ब्रहस्पतिवार, द्वितीय चतुर्थ शनिवार,प्रथम रविवार।

महात्मा गांधी अस्पताल
यूनिट- सी
संदीप टाक वरिष्ठ आचार्य,डॉ गोपाल राज प्रजापति,डॉ कुशान्त जांगीड़ सहायक आचार्य,डॉ अनु व्यास वरिष्ठ विशेषज्ञ,डॉ अनिल पालीवाल चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर सोमवार,प्रथम तृतीय पंचम शुक्रवार, द्वितीय रविवार 1

यूनिट- डी
डॉ.एनएस रावत वरिष्ठ आचार्य,डॉ अनिल सांखला,डॉ निर्मल व्यास सहायक आचार्य,डॉ राजेश बाहेती वरिष्ठ विशेषज्ञ,डॉ निखिल बसील चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर मंगलवार,द्वितीय चतुर्थ शुक्रवार, तृतीय पंचम रविवार।

यूनिट- एफ
डॉ प्रभातं कांवरियां आचार्य,डॉ खुशलराम चौधरी सहायक आचार्य, डॉ बरतीन रॉय,डॉ मनिष गोयल चिकित्सा अधिकारी। आउट डोर बुधवार प्रथम तृतीय पंचम शनिवार, चतुर्थ – रविवार।

नवगठित यूनिट- एच
डॉ किशनगोपाल सह आचार्य,डॉ विनीत तिवारी सहायक आचार्य,डॉ हरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ विशेषज्ञ,डॉ मिश्रीमल चिकित्सा अधिकारी आउटडोर ब्रहस्पतिवार,द्वितीय चतुर्थ शनिवार,प्रथम रविवार।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews