एसएन मेडिकल कॉलेज के दो वरिष्ठ चिकित्सक सेवानिवृत

जोधपुर,शहर के डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के दो वरिष्ट प्रोफेसर डॉ रामानंद गहलोत विभागाध्यक्ष रेडियोलोजी विभाग तथा मेडिसिन विभाग के वरिष्ट आचार्य डॉ मनोज लाखोटिया गुरुवार को सेवानिवृत हो गए। राज मेडिकल कॉलेज टीचर्स एशोसिएशन की ओर से काऊन्सिल हाल में एक समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। इस आयोजन में मेडिसिन विभाग डॉ लाखोटिया को स्मृति चिह्न भेंट कर उनकी उल्लेखनीय सेवा की भूरी भूरी प्रसंसा की गई। डॉ लाखोटिया को टीचर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष आरके सारण,सचिव महेंद्र चौहान ने स्मृति चिह्न भेंट किया।

इसे भी पढ़ें-हरिद्वार के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन

इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य व नियंत्रक डॉ दिलीप कच्छवाह,मेडिसन विभाग के सभी चिकित्सक एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ आरएस गहलोत,डॉ अब्दुल हाकिम,डॉ संदीप टाक, डॉ नवीन किशोरीया, डॉ सुनील दाधीच,डॉ अरविंद जैन,डॉ सविता जनवेजा,डॉ नरेंद्र रावत एवं कई अन्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews