राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का समारोह पूर्वक समापन
जोधपुर,राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का समारोह पूर्वक समापन।6दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी जिला स्तरीय खेलों का गुरुवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। जिला जोधपुर खेलों का समापन समारोह गुरुवार को शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में संयुक्त निदेशक,स्कूल शिक्षा मंडल जोधपुर प्रेम चंद सांखला एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.भल्लुराम खीचड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।समारोह के विशिष्ट अतिथि इंसाफ खान जई,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जोधपुर,पुरुषोतम राजपुरोहित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय जोधपुर सीबीईओ सज्जाद हुसैन, सुमित्रा पंवार,उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा,मूलसिंह चौहान एसीबीईओ जोधपुर शहर थे।
यह भी पढ़ें – आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सिन्धी समाज ने ठोकी ताल
कंट्रोल रूम प्रभारी हापु राम चौधरी नेबताया कि जोधपुर जिले के 16 क्लस्टर में से विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।विजेता टीमों के प्रभारी को ट्रैकसूट वितरित किए गए।एसीबीओ श्री मूल सिंह चौहान ने बताया कि जोधपुर जिले से विजेता खिलाड़ियों की टीम में राज्य स्तर पर होने वाले खेलों में भाग लेने जाएगी।
दूरदृष्टी न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews