railway-employees-run-in-run-for-unity-for-national-unity-and-integrity

राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी में दौड़े रेलकर्मचारी

राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी में दौड़े रेलकर्मचारी

  • डीआरएम पांडेय ने दिखाई हरी झंडी
  • सरदार पटेल के कार्यों से सीख लेने पर बल

जोधपुर,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत शनिवार को सैंकड़ों रेलकर्मी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दौड़े। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी को मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने डीआरएम ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी शरीक हुई।

राष्ट्रीय एकता दौड़ ओलम्पिक रोड़ होते हुए मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों,आर पीएफ जवानों,रेलवे अस्पताल स्टाफ, रेलवे कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि, स्काउट्स एंड गाइड्स कैडेट्स सहित आमजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दौड़े।

ये भी पढ़ें-सुखदेवजी व राजा परीक्षित प्रसंग पर दिए प्रवचन

रैली को रवाना करने से पूर्व पांडेय ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता सप्ताह पर प्रकाश डालते हुए लौह पुरुष पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दिशा में किए गए कार्यों को मौजूदा समय में भी प्रासंगिक और अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत नारे लगाए और उत्साह से दौड़े।

एकता दौड़ में डीआरएम पांडेय के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,मनोज गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर सुनील कुमार जांगिड़,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन, मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाब सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, संजय शर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) प्रवीण चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर ललित शर्मा,कोचिंग डिपो अधिकारी आरके शर्मा,सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ रामाराम, सहायक मंडल बिजली इंजीनियर भूमि प्रकाश भारद्वाज, सहायक कार्मिक अधिकारी गजानंद मुकेश मौर्य,एनडब्ल्यूआरईयू के मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास,मंडल मंत्री मनोज कुमार परिहार,यूपीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष पारस चौधरी व ओबीसी एसोसिएशन के मोहनलाल चौधरी ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts