ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तन/रेगुलेट रहेगी

जोधपुर,ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित।अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित सराधना-मंगलियावास स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 383 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कार्य के कारण रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगी।

यह भी पढ़ें – आपसी विवाद में दुकान में घुसकर मारपीट,केस दर्ज

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1.गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम ट्रेन 06 नवम्बर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।

2.गाड़ी संख्या 15014,काठगोदाम- जैसलमेर ट्रेन 05 नवम्बर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।

यह भी पढ़ें – वृद्ध के कमरे से मल्टीमीडिया फोन चोरी

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाड़ी संख्या14802,इंदौर-जोधपुर ट्रेन 06 ट्रेन जो इंदौर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

जोधपुर-इंदौर ट्रेन रीशड्यूल
राजकियावास-मारवाड़ जं.के मध्य मारवाड़ यार्ड में अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस कार्य के कारण गाडी संख्या 14801,जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 03 व 05 नवम्बर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews