सक्रिय वाहन चोरों ने चार स्थानों से चुराई गाडिय़ां

जोधपुर,सक्रिय वाहन चोरों ने चार स्थानों से चुराई गाडिय़ां।शहर में वाहन चोरी की वारदातें नहीं थम रही। रोजाना गाडिय़ां चोरी हो रही है। मगर आसानी से वाहन चोर पकड़ में नहीं आ रहे है। सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस वाहन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है।मथानिया पुलिस ने बताया कि धलों की प्याऊ मांडियाईखुर्द निवासी महेन्द्र पुत्र नैनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि 30- 31 अक्टूबर की की रात को वाहन चोर उसकी बाइक चुरा ले गया।

यह भी पढ़ें – रिपेयरिंग के लिए आई बोलेरो और सफारी गाड़ी चोरी

इसी तरह देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में यूआईटी क्वार्टर मसूरिया निवासी अरविन्द पुत्र धनराज सिसोदिया ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह के समय सीता महल मैरिज गार्डन आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में कबीर नगर निवासी मोसिन खान पुत्र मोहम्मद रमजान खान ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर को वह एमजीएच अस्पताल आया था। जहां से उसकी बाइक पार हो गई। पुलिस अब फुटेज से बाइक चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इधर खांडाफलसा पुलिस के अनुसार बापू कॉलोनी निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र गुमान सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह उम्मेदअस्पताल आया था। जहां आईसीयू के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews