प्रो डॉ एसके सिंह बने एमबीएम विश्वविद्यालय के डीन

  • साइंस आर्ट्स कॉमर्स तथा मैनेजमेंट संकाय के होंगे डीन

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रो डॉ एसके सिंह बने एमबीएम विश्वविद्यालय के डीन। सिविल विभाग के प्रोफेसर डॉ एसके सिंह को आज विश्वविद्यालय की साइंस,आर्ट्स,कॉमर्स तथा मैनेजमेंट संकाय के डीन के पद पर नियुक्त किया गया। डॉ सिंह देश के जाने-माने पर्यावरण विशेषज्ञ हैं। डॉ सिंह ने बताया कि इसी सत्र से विश्वविद्यालय में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा। आगामी सत्र से फाइनेंशल टेक्नोलॉजी में 4 वर्षीय डिग्री कोर्स प्रारंभ करने की योजना है क्योंकि एमबीएम विश्वविद्यालय में फाइनेंशल टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स चलाने के लिए कंप्यूटर एआई एवं डाटा साइंस की सुविधा उपलब्ध है।

चौखा सरपंच समेत तीन लोगों पर रॉयल्टी नाका से हफ्ता वसूली के लिए धमकाने का आरोप

जोधपुर में स्थित राजीव गांधी फ़िंटेक संस्थान अभी किसी भी विश्वविद्यालय से संबंधित नहीं है यदि सरकार चाहे तो एमबीएम विश्वविद्यालय फ़िंटेक संस्थान की प्रशासनिक एवं एकेडमिक जिम्मेदारी लेने को तैयार है। इस संकाय में विकास कौशल से संबंधित कई तरह के कोर्स चलाने की मंशा है,जिससे छात्रों में स्किल डेवलपमेंट हो और वह भविष्य में उन्नति करें।