गोवा तक पुलिस पीछा करती रही, जोधपुर पहुंचने पर पकड़ा

दस साल से था फरार धोखाधड़ी का आरोपी

जोधपुर, शहर की उदयमंदिर पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी से जुड़े एक प्रकरण में दस साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ा है। वह गोवा भागा हुआ था। पुलिस गोवा पहुंची तो भनक लगने पर ट्रेन में परिवार सहित जोधपुर भाग गया। मगर उसे रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया। कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।

थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि साल 2010 में जमीन धोखाधड़ी से जुड़े एक प्रकरण में दस साल से फरार चल रहे आरोपी बोंबे मोटर्स प्रताप नगर हाल गोवा निवासी गौरव चौहान पुत्र रामेश्वर को गिरफ्तार किया गया। वह काफी समय से पुलिस को छकात फिर रहा था। वह अपना मोबाइल नंबर आदि बदल देता था। इस बार उसके गोवा में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम एएसआई रामेश्वर लाल, कांस्टेबल सुरजाराम, कमलेश कुमार, बींजाराम एवं महिला कांस्टेबल सुशीला की गोवा के लिए भेजी गई।

पुलिस की टीम के वहां पर पहुंचने पर उसे भनक लग गई तो वह ट्रेन में परिवार सहित जोधपुर की तरफ भाग गया। इस पर उसे जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया। पुलिस की टीम भी गोवा वाली ट्रेन में सवार होकर पीछा करती रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews