शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले 12 कियोस्क धारको पर शास्ति आरोपित

शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले 12 कियोस्क धारको पर शास्ति आरोपित

जोधपुर, जिले में चल रहे प्रशासन शहरों के संग के शिविरों में अनुपस्थित रहने वाले 12 ई-मित्र कियोस्क धारकों पर नियमानुसार एक-एक हजार रूपये की शास्ति लगाई गई है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसएल भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण तथा जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा वार्डवार प्रशासन शहरों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इन शिविरों में ई-मित्र कियोस्क धारक आदिल कुरेशी, चैनापुरी, राकेश चौधरी, रामस्वरूप, नाथूसिंह, श्रीकृष्णा ई-मित्र, मोहन मोटवानी, डिजिनस्ट इएनटी, जितेन्द्र प्रजापत, मोहम्मद इमरान, विशाल मोहनोत तथा सौरभ अग्रवाल की ड्युटी लगाने के उपरान्त भी अपनी उपस्थिति नहीं दी। इन कियोस्क धारकों द्वारा राजकीय आदेशों की पालना नहीं करने एवं कार्यो में अनावश्यक विलम्ब करवाने के कारण इन पर नियमानुसार एक-एक हजार रूपये की शास्ति आरोपित की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts