कांस्टेबल की तत्परता से मिला यात्री का भूला बैग
जोधपुर,शहर के लूणी रेलवे स्टेशन पर सुबह एक यात्री अपना बैग कोच में भूल गया। बाद में पता लगने पर जीआरपी लूणी चौकी को सूचना दी गई। इस पर कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए बैग को ढूंढने के साथ मालिक तक पहुंचाया।
लूणी जीआरपी चौकी प्रभारी कंचन राठौड़ ने बताया कि ट्रेन संख्या 12480 से लूणी जंक्शन पर यात्री और उसका परिवार उतरा। बाद में मालूम चला ट्रेन में बोगी संख्या एस-6 में बैग भूल गए हैं। जिस पर लूणी चौकी पर सूचना देने पर ड्यूटी पर कार्यरत कांस्टेबल पप्पाराम ने तत्परता दिखाते हुए तुंरन्त ही जोधपुर जीआरपी पुलिस थाना को सूचना दी। ट्रेन के जोधपुर पहुँचने पर जीआरपी के हैड कांस्टेबल रामदयाल ने कोच को चैक किया तब बैग वहां पाया गया।
ये भी पढ़ें- गवर माता के शादी की तैयारियां शुरू
प्रभारी कंचन राठौड़ ने बताया कि बैग को प्राप्त कर चैक करने पर उसमें 30 हजार का मोबाइल,नकद 2534 रुपए व अन्य सामान था। बैग यात्री के रिश्तेदार विनोद कछवाह को सुपुर्द कर दिया गया। यात्री संतोष कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए जीआरपी का आभार प्रकट किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews