devarams-selection-in-khelo-india

देवाराम का खेलो इंडिया में चयन

जोधपुर,जिले के ग्रामीण क्षेत्र केलावा के देवाराम चौधरी का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चयन हुआ है।
ओसियां उपखंड के केलावा के निवासी देवाराम का चेन्नई (तमिलनाडू) में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 13 मार्च 16 मार्च तक आयोजित हुई। इसमें देवाराम चौधरी  जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (मारवाड़ विनर्स कॉलेज) जोधपुर से प्रतिनिधित्व करते हुए 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उसका आगामी मई 2023 में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देवाराम का चयन हुआ। इससे पहले देवाराम 6 बार राष्ट्र्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लें चुका है।

ये भी पढ़ें- चुनाव के बादल छंटते ही सूर्य निकलेगा और कमल खिलेगा -शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews