childrens-fair-organized-on-childrens-day

बाल दिवस पर लगाया बाल मेला

जोधपुर,बाल दिवस के अवसर पर सरदार दून पब्लिक स्कूल द्वारा रविवार शाम बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने स्वादिष्ट व्यंजनों, विभिन्न खेलों,टैटू,मेहन्दी, फोटोग्राफी के अलग-अलग तरह के सुसज्जित स्टॉल लगाए। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि गौतम सांड, कार्यकारी अध्यक्ष ओसवाल सिंह सभा एवं शिक्षा सचिव प्रकाश लुणिया ने किया। बाल मेले के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।

ये भी पढ़ें- बच्चों ने मनाया बाल दिवस

प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी हिस्सा लेकर अपने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हैं। शिक्षा सचिव प्रकाश लुनियां ने बाल मेले के सफल आयोजन हेतु समस्त शिक्षकों की सराहना की एवं सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम सांस्कृतिक समन्वयक दीपाली मेड़तिया,प्रदीप कंसारा व विंध्या चौहान के निर्देशन में किया गया। संचालन महेन्द्र शर्मा ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews