पिता के निधन पर मृत्यु भोज की जगह ऑक्सीजन मशीनें की दान 

जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जोधपुर को कमला देवी लड्ढा द्वारा 5 ऑक्सीमीटर कम नेबुलाइजर मशीन भेंट की गई। शाखा अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर तथा सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया कि 5 ऑक्सीमीटर मशीनें दिलीप लड्ढा ने अपने पिता स्मृतिशेष सीताराम लद्ढा की पुण्य स्मृति में परिषद को आमजन की सेवार्थ भेंट की। परिषद परिवार से किशन दास बिरला, सीताराम राठी, प्रोफेसर विष्णु दत्त दवे, ओम प्रकाश बूब, नंदनवन शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र राज मेहता और अजय माथुर द्वारा दिलीप लड्ढा को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा बलकित सिंह, आलोक राजपुरोहित और भरत वैष्णव का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान अजय माथुर द्वारा अपने बड़े पिता हरीश चंद्र माथुर तथा माता शकुंतला माथुर की स्मृति में एक पोर्टेबल नेबुलाइजर मशीन परिषद को भेंट की। दान-दाता दिलीप लद्ढा ने कहा की उन्होने अपने पिता के निधन पर गंगाप्रसादी नही करके भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा को 2.5 लाख की लागत मूल्य की पांच ओक्सीमीटर कम नेबुलाइजर कोन्सेंट्रेशन मशीन भेंट की। जोधपुर जिले के बोरानाडा हाल निवासी सीताराम लड्डा का 1 माह पूर्व निधन हो गया था। कोरोना काल में सीता राम लद्ढा के निधन पर उनकी पत्नी कमला देवी व उनके पुत्र दिलीप लद्ढा मरीजों के उपचार हेतु 5 ओक्सीमीटर मशीनों को भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा द्वारा संचालित लैब गीता भवन के पीछे, को भेंट की। इस मशीन द्वारा मरीज को घर पर ही बिना ओक्सिजन सिलेंडर के ओक्सिजन की आपूर्ति और नेब्युलाइजश्न भी सम्भव हो पायेगी। भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा द्वारा जरूरतमन्द मरीजों को नाममात्र शुल्क पर यह मशीनें उपलब्ध करवाई जायेंगी। कार्यक्रम के अन्त में सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा ने सभी का आभार जताया।

Similar Posts