जोधपुर, विश्व हिंदू परिषद को लगातार 33 वर्षो तक निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता निर्माण के शिल्पी स्वर्गीय कैलाश वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर विहिप बजरंग दल द्वारा हनुवंत आदर्श विद्या मंदिर लाल सागर में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं व महिलाओं सहित 188 ने रक्तदान किया। विहिप पूर्वी जिला अध्यक्ष रमेश भंडारी ने बताया कि भाईसाब के आत्मिक स्नेह की पहचान से ही उनकी स्मृति में हुए शिविर में युवाओं के साथ युवतियों व महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मंडोर प्रखण्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने बताया कि शिविर का शुभारंभ विहिप के प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र भाटी, विहिप महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, बजरंग दल संयोजक सम्पत सिंह मंडोर ने दीप जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। डॉ गोयल ने बतौर वक्ता कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ सेवा कार्य है क्योंकि इसे खरीदा नही जा सकता, इसका कोई कारखाना नही यह सिर्फ मानव शरीर मे बनता है और वर्तमान परिस्थितियों में सभी अस्पतालों में खून की बहुत किल्लत है ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि मानव सेवा के लिए अधिक रक्तदान करें और कराएं। रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विहिप के प्रांत अधिकारी महेंद्र उप्पाध्याय, विक्रम परिहार के साथ बीजेपी नेता सुभाष गहलोत, नरेंद्र कछवाहा पार्षद मुकेश गहलोत, सुमन मेघवाल शोभा देवड़ा, अमित सांखला ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाज सेवी प्रफुल मेहता ने अपने जन्मदिन पर 21 वीं बार रक्तदान किया। शिविर में तीनो सरकारी ब्लड बैंक के साथ रोटरी क्लब ब्लड बैंक ने भी सेवाएं दी। विहिप कार्यकर्ता मनीष रांकावत, वीरेंद्र देवड़ा, कुलदीप गहलोत, भूपेंद्र कछवाहा, बीरम देवड़ा, करण देवड़ा, प्रवीण गहलोत, नितेश गहलोत, धनराज बागरेचा, विष्णु देवड़ा, लवीन सांखला, दीपक सोलंकी, धर्मेंद्र चौधरी, लूणाराम चौधरी, विजय सिंह, यशपाल कछवाहा, मुरली मालवीय, राजूराम टाक सहित सभी प्रखण्ड कार्यकर्ता ने सहयोग किया। विहिप के दीपक व्यास ने बताया कि दूसरे चरण का अगला शिविर कल मंगलवार को नई सड़क यादे माता मंदिर में आयोजित किया जाएगा।