ऐश्वर्या काॅलेज में मैनेजमेण्ट संकाय के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन

जोधपुर, ऐश्वर्या काॅलेज के मैनेजमेन्ट संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें काॅर्पोरेट जगत में कार्यरत शिखा कुमारी और दीपक ठाकुर ने विद्यार्थियों को अच्छी कम्पनी में उच्च पद पर रोजगार प्राप्त करने हेतु आवश्यक गुर बताए। विताना ग्रुप पुणे में एचआर के पद पर कार्यरत शिखा कुमारी ऐश्वर्या काॅलेज से ही अपनी स्नातक की शिक्षा ले चुकी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी कम्पनी में जाॅब प्राप्त करने हेतु प्रभावी रिज्यूमे बनाना, साक्षत्कार की तैयारी करने, आत्मविश्वास बढ़ाने, पर्सनालिटी डेवेलपमेण्ट, सर्वे और डाटा एनालाइसिस, सकारात्मक गुणों का विश्लेशण तथा एमएस एैक्सेल आदि बिन्दुओं पर फोकस करने हेतु प्रेरित किया। फलक्रम डिजिटल कम्पनी में सीनियर ऐसोशिएट के पद पर कार्यरत दीपक ठाकुर भी ऐश्वर्या काॅलेज से वाणिज्य में अपनी स्नातक शिक्षा ले चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बिजनस प्रोसेस मैनेजमेण्ट कम्पनी की कार्यशैली के साथ-साथ कम्यूनिकेशन स्किल, स्किल डेवेलपमेण्ट प्रोग्राम, प्रेजेन्टेशन, काॅर्डिनेशन, टीम वर्क आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समझाया और उन्हें पढाई के साथ-साथ इन सभी गुणों को स्वयं में विकसित करने हेतु प्रेरित किया।
काॅलेज निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने इस वेबीनार को आयोजित करने हेतु प्रबन्ध संकाय की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे उन्हें प्रायोगिक ज्ञान मिल सके। प्राचार्य डाॅ. ऋषि नेपालिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके कई विद्यार्थी आज इस मुकाम पर हैं जिन्हें वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों से रूबरू करवाने में गर्व महसूस होता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी कई विद्यार्थी ऐसे मुकाम पर पहुंच कर अपने जूनियर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष शाजी पीटर ने किया।

Similar Posts