जोधपुर,भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त की प्रान्तीय कार्यकारिणी एवं जोधपुर महानगर समन्वय समिति की संयुक्त बैठक स्थानीय रेस्टोरेंट में अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री डा. त्रिभुवन शर्मा की अध्यक्षता व जोधपुर मुख्य शाखा के आतिथ्य मे सम्पन्न हुई।

बैठक में परिषद की आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना, संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि, प्रान्त व शाखाओं के संगठनात्मक चुनावों आदि महत्वपूर्ण विषयों पर गम्भीरता से मन्थन किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. त्रिभुवन शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि भारत विकास परिषद् के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कितनी प्रगति हुई तथा कितनी अपेक्षित है इस पर गम्भीर आत्मचिन्तन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि परिषद के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए सेवा और संस्कार के कार्यों के माध्यम से सामाजिक उत्थान में अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करते हुए गुणात्मक विस्तार आज की महत्ति आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकारिणी बैठक प्रति माह तथा आमसभा बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित करना सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ ने सदस्यों से प्रश्न किया कि क्या भारत विकास परिषद् के सिद्धान्त हममें समाहित हुए हैं? इसका आत्मावलोकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रान्त द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए संगठन विस्तार व कोविड काल में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए सराहना की। प्रान्तीय अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा प्रान्तीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा ने प्रान्त का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रान्तीय वित्त सचिव रामाकिशन भूतडा़ ने वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आयोजक शाखा अध्यक्ष डा. प्रभात माथुर व सचिव सुरेश भूतडा़ ने आगंतुकों का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा संचालित फिजीयोथेरेपी केन्द्र हेतु नि:शुल्क भवन उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह जौहरी मल जैन, परिषद पैथोलॉजी लैब में जांच मशीनें भेंट करने के लिए डा. महावीर प्रसाद भूतडा़, विकास रत्न योजना में एक लाख रु. समर्पित कर विकास रत्न बनने के लिए ब्रिगेडियर नरेन्द्र मल सिंघवी, विकास मित्र बनने पर रामाकिशन भूतडा़ व सुरेन्द्र राज मेहता का स्वागत किया गया।
डा. विष्णु दत्त दवे ने संचालन किया तथा प्रान्तीय संगठन मंत्री पदमा राम चौधरी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सीताराम राठी तथा रामस्वरूप गर्ग, महिला प्रमुख शोभा गौड़, सम्पर्क प्रमुख डा. राजीव लोचन शर्मा, प्रचार प्रमुख भंवरलाल जांगिड़, जोधपुर जिला प्रभारी लोकेश मित्तल, जोधपुर महानगर की सभी छ: शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता उपस्थित थे।