राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर में एक दिवसीय क्लस्टर कैंप का आयोजन

राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर में एक दिवसीय क्लस्टर कैंप का आयोजन

जोधपुर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व आयुक्त काॅलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर में निर्वाचक साक्षरता क्लब के प्रभारी प्रोफ़ेसर मोअज्जम अली के नेतृत्व में एक दिवसीय क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रोफ़ेसर मोअज्जम अली ने छात्राओं को ऑनलाइन व ऑफलाइन मतदाता पहचान पत्र बनाने की पुरी प्रक्रिया समझाई व स्वयं के मोबाइल से कई छात्राओं के मतदाता पहचान पत्र भी बनाए ।

कैंप में कई छात्राओं ने स्वयं भी ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र आवेदन किए। क्लब सदस्य डाॅ अलका बोहरा व रविन्द्र गहलोत ने छात्राओं को तकनीकी जानकारी दी। प्राचार्य डॉ माला माथुर ने छात्राओं को मतदान व मतदाता पहचान पत्र की अहमियत समझाई। प्रोफ़ेसर परवीन ने लोकतंत्र में मतदान की जरूरत पर रोशनी डाली और सतीशचनद्र बोहरा ने छात्राओं का हौसला अफजाई किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts