कार में मिला सवा क्विंटल अवैध डोडा पोस्त,आरोपी फरार
तस्कर ने कार को ढक कर रखा था
जोधपुर,कार में मिला सवा क्विंटल अवैध डोडा पोस्त,आरोपी फरार।शहर की प्रतापनगर और डीएसटी पश्चिम ने मिलकर गुरों का तालाब स्थित करणी माता मंदिर के पास में खड़ी कार से सवा क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। मगर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जिसे नामजद कर तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव संयुक्त कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए अमित शाह
एसीपी प्रतापनगर अनिल कुमार ने बताया कि प्रतापनगर थानाधिकारी विजय सिंह और डीएसटी प्रभारी एसआई मनोज कुमार को मुखबिरी सूचना मिली कि प्रतापनगर स्थित गुरों का तालाब एरिया में करणी माता का मंदिर के पास में एक शख्स ने अपनी ब्रेजा कार मेें अवैध रूप से डोडा पोस्त लादकर खड़ा किया है। उस पर भगवा रंग का कवर चढ़ा रखा है। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस ने कार की तलाशी में 124.200 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। इसमें एक शख्स जोलियाली झंवर हाल कन्हैयालाल कॉलोनी गुरों का तालाब निवासी महेंद्र पुत्र सुखराम को नामजद किया गया है। उसकी अब तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews