six-arrested-for-gambling-with-cards-rs-1-01-lakh-recovered

ताश पत्तों से जुआ खेलते छह गिरफ्तार,1.01 लाख बरामद

जोधपुर,शहर की रातानाडा पुलिस ने हरिजन बस्ती के पास ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे छह लोगों को पकड़ा है। इनके पास से एक लाख एक हजार दो सौ चालीस रुपए जब्त किए। थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि एसआई भंवरसिंह को सूचना मिली कि रातानाडा हरिजन बस्ती के पास में ताश के पत्तों से कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की एक टीम हैडकांस्टेबल सुभाष सिंह,कांस्टेबल सुरेंद्र,धनेश कुमार, सुुभाष एवं पूनाराम की गठित की गई।

ये भी पढ़ें- सांसद दिया कुमारी ने किया ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर रातानाडा हरिजन बस्ती के राजेश जावा,भाद्राजून की ढाणी जालोर निवासी मुकेश,किशोर,रमेश कुमार, सुरेश एवं नागौरी गेट रामबाग कागा कॉलोनी निवासी विक्रम को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक लाख एक हजार दो सौ चालीस रुपए बरामद किए गए। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews