सड़क पर आई नील गाय,बाइक स्लीप होने से युवक की मौत
जोधपुर,करवड़ स्थित मेलावास गांव की सरहद में शुक्रवार की अल सुबह बाइक पर निकल रहे एक युवक की गाड़ी के सामने अचानक से नील गाय आ गई। इससे बाइक स्लीप होने पर युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। घटना में करवड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़िए- कार की टक्कर से पत्नी की मौत पति और दो बच्चे घायल
भोपालगढ़ के बिरामी निवासी बाबूलाल पुत्र पन्नाराम मेघवाल ने करवड़ पुलिस को बताया कि उसका पुत्र करनाराम (25) बाइक पर नागौर रोड पर जा रहा था। तब मेलावास के पास अचानक सड़क पर आई नील गाय से बचने के चक्कर में बाइक स्लीप होने से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए अस्पताल मेें भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। घटना में करवड़ पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुुपुर्द कर दिया।
यहां क्लिक कीजिए:- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews