बाइक सवार दो बदमाशों ने खाना खाकर टहल रहे दंपती से डेढ़ लाख की चेन लूटी

जोधपुर,बाइक सवार दो बदमाशों ने खाना खाकर टहल रहे दंपती से डेढ़ लाख की चेन लूटी। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र कृष्णा अस्पताल रोड के सामने गली में रात को खाना खाकर टहल रहे दंपती से बाइक सवार दो बदमाश सवा दो तोला सोने की चेन लूट कर ले गए। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। पुलिस अब बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें – जोधपुर में बनेगा एमआईसीई सेंटर,25 करोड़ स्वीकृत

रूपनगर प्रथम कृष्णा अस्पताल के सामने गली में रहने वाले मेडिकल व्यवसायी मनोज कुमार पुत्र छाजूराम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह गुरूवार की रात में अपनी पत्नी संग खाना खाकर गली में टहल रहे थे। तब सामने से एक बाइक पर दो युवक हेलमेट पहने आए। युवकों ने बाइक को धीमा किया और पत्नी के गले पर झपट्टा मार दिया। पत्नी के गले से सवा दो तोला चेन लूट कर ले गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। बदमाशों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews