नहर में गिरने से युवक की मौत
जोधपुर,फलोदी तहसील क्षेत्र से निकल नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना में फलोदी पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है। फलोदी थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: पीपाड़ शहर हाल बाप थानान्तर्गत सिहड़ा में रहने वाले बिरमाराम पुत्र मुकनाराम माली ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र नेमीचंद (23) सुबह एकाघाटी फलोदी क्षेत्र से निकल रही नहर में गिर गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपा।
एप डाउलोड कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews