करंट लगने से कृषक सहित तीन की मौत

जोधपुर,शहर और इसके आस पास करंट लगने से हुए हादसों में एक कृषक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई के बाद शव उनके परिजन को सुपुर्द कर दिए। मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में सिन्धियों की ढाणी माणकलाव निवासी खेरदीन खां पुत्र हनीफ खां ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय रामपुरा सिंधियों की ढाणी में वीराराम के कृषि फार्म पर परिवार सहित कृषि कार्य करते उसके पुत्र आरिफ (32) खेत से निकली 11 हजार केवी की बिजली की लाइन का तार टूट कर आरिफ पर गिरा और करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिये मथानिया अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

इसे भी पढ़िए- सालोड़ी में बजरी माफियाओं को ग्रामीणों ने गांव से बाहर भगाया

धीरपुरा शेरगढ़ निवासी बाबूलाल पुत्र गोरधनराम माली ने पुलिस को बताया कि अलसुबह उसके चाचा सुरजाराम माली ट्यूबवैल चालू करने के लिये गए। तब करंट लगने से उनकी मौत हो गई। शेरगढ़ पुलिस ने इस बाबत मर्ग दर्ज किया। इधर बासनी पुलिस के अनुसार मूलत: बाड़मेर जिले के गिड़ा स्थित मलवाचारणान हाल एक डाई फैक्ट्री में काम करने वाले धनाराम पुत्र सांवलराम भील ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता सांवलराम (54) पुत्र खेताराम भील फैक्ट्री के कमरे में बिजली का बल्ब लगाते वक्त आए। करंट लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। बासनी पुलिस ने मर्ग दर्ज किया।

कृपया दूरदृष्टि न्यूज़ का एप इंस्टॉल कीजिए:- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews