new-intern-batch-started-in-dr-sn-medical-college

डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में नया इंटर्न बैच आरम्भ

जोधपुर,एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य व नियंत्रक डॉ.दिलीप कच्छावा द्वारा बुधवार को फाईनल एमबीबीएस उतीर्ण बैच को उनकी इंटर्नशिप प्रारम्भ होने के उपलक्ष में बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित किया। डॉ.दिलीप कच्छावा द्वारा उनको एक वर्षीय ट्रेनिंग के दौरान मेहनत एवं मन लगाकर सलंग्न चिकित्सालयों में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। चिकित्सक की पढाई में इंन्टर्नशिप एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है जिसमें उनका वास्तविक प्रैक्टिकल चिकित्सकीय अभ्यास होता है जिसमे मरीजों के साथ अपने शिक्षकों के साथ कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें- बाइक सवार पिता पुत्र को कार ने मारी टक्कर,पुत्र की मौत

प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक द्वारा सभी इंटर्न को मरीजों के साथ सदभावना एवं उतम व्यवहार करते हुए मानवता की सेवा का संदेश दिया। इस दौरान महाविद्यालय के अतिरिक्त प्रधानाचार्य प्रथम डॉ.एआर कल्ला, डॉ.अफजल हकीम,डॉ.राजकुमार राठौड़ सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews