camp-concluded-in-seven-ayush-villages-of-pipad-city-block

पीपाड़ शहर ब्लॉक के सात आयुष ग्रामों में शिविर संपन्न

पालड़ी सिद्धा,खारिया खंगार में सात सौ रोगी लाभान्वित

जोधपुर,आमजन में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को लेकर राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष ग्राम योजना खांगटा में आयुर्वेद विभाग द्वारा पीपाड़ शहर ब्लॉक के सात परिधिय ग्रामों में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बुधवार को खारिया खंगार में कॉपरेटिव के अध्यक्ष मनीराम रालिया व पालड़ी सिद्धा के समाज सेवी सुरजीत सिंह पूनिया ने भगवान धनवन्तरि का पूजन कर शिविर का शुभारम्भ किया।

आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि आज के शिविरों में 700 से अधिक रोगी लाभान्वित हुए। सभी रोगों के इलाज के लिए पुरुष और महिला चिकित्सक द्वारा निःशुल्क परामर्श व आयुर्वेद औषधियां निःशुल्क दी गई। राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसन्धान केंद्र के प्रभारी डॉ राम लाल जाट विभिन्न रोगों में उपयोगी योग अभ्यासक्रम का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इन शिविरों में उतम स्वास्थ्य की जानकारी व रोचकता के लिए जादूगर गोपाल की सेवाए ली गई। सोनिया सपेरा ने लोक गीत आधारित सांस्कृतिक नृत्य किया।

camp-concluded-in-seven-ayush-villages-of-pipad-city-block

ये भी पढ़ें- स्कूटी सवार बदमाश युवक के हाथ मोबाइल लूट भागे 

राजकीय आयुष नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ महेन्द्र कच्छवाह ने आसपास की जड़ी-बूटियों की पहचान के साथ ही उनके सरल औषधीय उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ गोपालनारायण शर्मा ने सही दिनचर्या,ऋतुचर्या,आहार-विहार को लेकर फागण गीत से पूरा माहोल रोमांचक कर दिया। इस शिविर में स्थानीय प्रशासन,शिक्षा,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,कृषि,वन,महिला एवं बाल विकास विभाग की सहभागिता के साथ ही ग्रामीणों को इस मौके का स्वास्थ्य जागरूकता मनोरंजन से भरपूर लाभ उठाया।

शिविर में डॉ गोपाल नारायण शर्मा, ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ गोपाल लाल शर्मा,डॉ ओमप्रकाश,डॉ जरीना, डॉ स्नेहलता चौधरी,डॉ अशोक, कंपाउडर रामनिवास मुंडेल,रामपाल डूडी,महेंद्र सिंह डूडी,भोमाराम चौधरी, इंद्रमाथ,मालाराम गुर्जर,दिनेश सेंवर, विमला चौधरी,बाबूराम,रामनिवास डूडी आदि ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews