ग्रामीण क्षेत्र में महिला से कंठी लूटी
जोधपुर,ग्रामीण क्षेत्र में महिला से कंठी लूटी। जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र डांवरा गांव की सरहद में एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाश कंठी लूट कर ले गए। रास्ता सूना होने पर बदमाशों ने इसका फायदा उठाया। इस बारे में अब खेड़ापा थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – महिला और किशोरी ने लगाया फंदा
खेड़ापा थाने में नेतड़ा हाल मानसागर डांवरा निवासी खंगारराम पुत्र हीराराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर के समय अज्ञात बदमाशों ने मानसागर डांवरा के बीच में अकेली निकल रही उसकी माता के गले में पहनी कंठी लूट कर ले गए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews