national-group-song-competition-of-bvp-north-west-region-concluded

भाविप उत्तर पश्चिम क्षेत्र की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता सम्पन्न

भाविप उत्तर पश्चिम क्षेत्र की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता सम्पन्न

  • समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन माहेश्वरी भवन रातानाडा में हुआ
  • राजस्थान की 7 टीमों ने लिया भाग
  • हिंदी व संस्कृत में रणथंबोर चिल्ड्रन एकेडमी सवाई माधोपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही

जोधपुर,भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र की क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को माहेश्वरी जनउपयोगी भवन रातानाडा में किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान की 7 टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का श्रीगणेश मुख्य अतिथि विष्णु प्रकाश पुंगलिया,दुर्गा दत्त शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष,डॉ त्रिभुवन शर्मा क्षेत्रीय महासचिव,संतोष गुप्ता केंद्रीय पर्यवेक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रारंभ में राकेश श्रीवास्तव ने वंदे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम संयोजक लोकेश मित्तल ने स्वागत भाषण दिया। प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर किया। क्षेत्रीय महासचिव डॉ त्रिभुवन शर्मा ने प्रतियोगिता की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- एयर वाइस मार्शल चंदन सिंह की मूर्ति का अनावरण

national-group-song-competition-of-bvp-north-west-region-concluded

प्रतियोगी दलों द्वारा हिंदी,संस्कृत एवं लोक भाषा में प्रभावी ढंग से देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किये। निर्णायक के रूप में डॉ मुकुंद क्षीर, हेमंत भट्ट तथा उमेश मेहनदीरथा उपस्थित थे। उत्तर पश्चिम क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हिंदी एवं संस्कृत में प्रथम स्थान रणथंबोर चिल्ड्रन एकेडमी सवाई माधोपुर की टीम ने प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान सर पदमपत सिंघानिया विद्यालय कोटा तथा तृतीय स्थान गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर की टीम ने प्राप्त किया। इसी प्रकार लोकगीत में भी प्रथम स्थान रणथंबोर चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल सवाई माधोपुर,दूसरे स्थान पर सेंट्रल एकेडमी भीलवाड़ा तथा तृतीय स्थान पर टैगोर पब्लिक स्कूल जयपुर की टीम रही।

ये भी पढ़ें- विश्व विशेष योग्यजन दिवस पर जन-जागरुकता रैली निकाली

कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि आईआईटी जोधपुर के निर्देशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी थे। सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार तथा विजेता दलों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय महासचिव डॉ प्रदीप राठी ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन राकेश श्रीवास्तव,डॉ सूरज माहेश्वरी तथा दिलीप तिवारी ने किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा.द्वारका लाल माथुर,भवानी शंकर गौड़, रामा किशन भूतड़ा,डा.दिनेश पेड़ीवाल, गिरीश लोढ़ा,डा.अनिल गुप्ता,डा. विष्णु दत्त दवे,राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप गट्टाणी,डॉ.प्रभात माथुर,डॉ. दर्शन ग्रोवर,डॉ.रवि कुमार दाधीच, अर्चना बिड़ला,शैलेश माहेश्वरी, नारायण रूप राय,शंकर लाल परमार, भंवर लाल दईया,अजय माथुर,दिनेश शर्मा,सुरेश भूतडा उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts