10-year-old-jyotiraditya-won-bronze-medal-in-all-india-sub-junior-karate

10 साल के ज्योतिरादित्य ने ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे में जीता कांस्य पदक

10 साल के ज्योतिरादित्य ने ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे में जीता कांस्य पदक

जोधपुर,तालकटोरा इंडोर स्टेडियम दिल्ली में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए जोधपुर के ज्योतिरादित्य जोशी ने 10 साल के आयुवर्ग के कुमिते इवेंट में कांस्य पदक जीता। कराटे एसोसिएशन के मानद मुख्य सचिव डॉ भरत पंवार ने बताया कि ज्योतिरादित्य जोशी का चयन जून माह में जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में जीतने के बाद हुआ था।

ये भी पढ़ें- महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध,महिला पुलिस थाने राम भरोसे – ममता शर्मा

राजस्थान के लिए इस टूर्नामेंट का पहला कांस्य पदक जीतने पर कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के सचिव शिहान संजीव जांगड़ा, तकनीकी निदेशक हांशी भरत शर्मा ने ज्योतिरादित्य जोशी को मैडल पहना कर बधाई दी। ज्योतिरादित्य जोशी जोधपुर से सबजूनियर कराटे प्रतियोगिता में राष्ट्र्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

नेशनल मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स अकादमी के टीम प्रशिक्षक दिव्यांशु वैष्णव एवं अन्य प्रशिक्षक आदित्य मालू, गिरीश व्यास, आदित्य सिंह राठौड़,साहिल सिंह,तरुण वोहरा एवं अकादमी मुख्य प्रशासक ललित पालीवाल ने इस जीत पर सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts