नौकर सौ ग्राम सोना लेकर चंपत
जोधपुर, शहर के बाइजी का तालाब क्षेत्र में एक व्यापारी के पास में काम करने वाला कारीगर सौ ग्राम सोना लेकर चंपत हो गया। इस बारे में सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने बताया कि इस बारे में पश्चिमी बंगाल के मदिनीपुर निवासी परिमल समाई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह सोने चांदी का कारेाबार करता है। बाइजी का तालाब स्थित बेलदारों की गली में वह दुकान चलाता है। जहां से उसका एक नौकर पार्थ अपरियम और अन्य ने मिलकर 100 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गए। इन लोगों को जेवर बनाने के लिए सोना दिया था। घटना गत 6 फरवरी की है। पुलिस में अब इसकी रिपोर्ट दी गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews