कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों संग मनाई सांसद ने होली

जोधपुर आवास पर होली के दिन जनसुनवाई की तो धुलण्डी पर पैतृक गांव में गेरियों संग थिरके सांसद

पाली, सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने कोरोना महामारी को देखते हुए बहुत ही सादे ढंग से होली मनाई। होली के दिन सांसद चौधरी ने अपने आवास पर संसदीय क्षेत्र से आए आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं को गुलाल से तिलक कर होली की शुभकामनाएं दी।

MP celebrated Holi with activists and villagers

इस दौरान संसदीय क्षेत्र के लोगों द्वारा उनके समक्ष समस्याओं को रखा, जिस पर सांसद ने संबंधित विभागाधिकारी को दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं के जल्द निस्तारण हेतु निर्देशित किया। धुलण्डी के अवसर पर सांसद चौधरी ने अपने पैतृक गांव भावी पहुंचकर होली स्नेह मिलन के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

MP celebrated Holi with activists and villagers

सांसद के पैतृक निवास पर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा होली की शुभकामनाओं देने का तांता लग। सांसद ने ग्रामीणों का गुलाल से तिलक एवं मुहं मीठा करवाते हुए रामा-श्यामा कर होली की बधाई दी। गेरियों संग चंग बजाते हुए वहां पर मौजूद सभी को अपनों संग थिरकरने का मजबूर कर दिया। इसके साथ ही सांसद ने अपने हाथों से घरों में मिठाइयां बांटी और विभिन्न बैठकों में भाग लेकर ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं दी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *