कथा की हुई पूर्णारती, मनाया फागोत्सव

जोधपुर, बासनी फर्स्ट फेस सरस्वती नगर ‘सी’ सेक्टर स्थित घांचियों की गुफा महादेव वाटिका में गौ भक्तों की ओर से गौसेवार्थ 22 फरवरी से चल रही भागवत कथा को रसिक प्रिया ने संगीतमय कथा और नैनी बाई का मायरा कथा का पूर्णारती के साथ सम्पन्न कराया।

Tale of Purnarti, celebrated Phagotsav

आयोजन समिति के चंद्रप्रकाश गहलोत और नरेश पंवार ने बताया कि इस अवसर पर फागोत्सव भी मनाया गया। जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़, पप्पू भाट बंजारा, मंजु डागा और गीता मेवाड़ा ने होरियां और फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिन पर श्रोताओं ने पुष्प होरी खेलते हुए जमकर नृत्य किया।

आयोजन समिति के पप्पू भाट बंजारा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गहलोत,उपाध्यक्ष पप्पू भाट बंजारा, कोषाध्यक्ष नरेश पंवार, सचिव सुरेश भाटी, सहसचिव सत्यनारायण परिहार, महामंत्री प्रकाश बंजारा,मोहनसिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण सुथार, किशोर सिंह चुंडावत, रेवतसिंह ईंदा, विजय मेवाड़ा, मंजु प्रजापत, मनोज चौहान, कमलसिंह सोढा, फुलचंद बंजारा, अमरसिंह सोलंकी, छत्रसिंह पंवार, घेवर पुरी, गोपाल चौधरी, जीतु प्रजापत सहित अनेक भक्तगण उपस्थित हुए। आयोजन समिति की ओर से संपूर्ण आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों और सहयोग देने वाले सभी गौभक्तों को दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

संपूर्ण आयोजन के दौरान मनोज चौहान, जेठु पवार, शंकर, राजु पंवार, सुखी देवी, ललीता गहलोत, शोभा परिहार, गीता बंजारा, चेतना भाटी, पुजा पवार, पूजा बंजारा, पुष्पा पवार, सोनु, ममता चौहान, कृष्णा, खुशबू आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया।

Similar Posts