आत्मविश्वास के साथ सफलता की ओर बढें
जोधपुर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सोमवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तर पर बालिका सम्मान समारोह कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुआ। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित बालिकाओं के साथ संवाद स्थापित कर उनसे उनके भविष्य के सपनों और लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खुद पर आत्मविश्वास रख कर यदि पूरे मनोयोग के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जाए तो निसंदेह उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान देने की सलाह दी।
उन्होंने जिले की राजकीय विद्यालयों से शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण उच्च वरीयता प्राप्त 11 बालिकाओं एवं कक्षा बारहवीं में उच्च वरीयता प्राप्त 11 बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत दस हजार रूपये प्रति बालिका प्रोत्साहन राशि के चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला कलेक्टर ने बालिका नामाकंन में सर्वाधिक उपलब्धि वाले तीन सरकारी विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी फलौदी, छगनराज चौपासनी वाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोरी गेट, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल की प्रबंधन समितियों को दस हजार रूपये प्रति समिति प्रोत्साहन राशि के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रकाशित ‘सशक्त नारी सशक्त समाज‘ पुस्तिका का भी विमोचन किया।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक परसाराम विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाइड लाइन की अनुपालना में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः आकाशवाणी पर एक क्विज का आयोजन हुआ जिसकी विजेताओं को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला स्तर पर ऑनलाइन ‘मेरे सपने मेरी उड़ान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में एडीएम द्वितीय राजेंद्र डांगा, प्रशिक्षु आईएएस सोहन लाल, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा प्रेमचन्द्र सांखला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड, महिला अधिकारिता विभाग की प्रोटेशन ऑफिसर सुनीता, ब्लॉक सुपरवाइजर पल्लवी कुलहरी के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews