रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 650 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

श्रीसैन रक्तदान समिती के 11वां शिविर

जोधपुर, शहर में रविवार को सैन जयंती के कार्यक्रमो की कड़ी में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। यह आयोजन श्रीसैन रक्तदान समिती की ओर से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक जूना खेड़ापती हनुमान मंदीर में सैनाचार्य अचलानंद गिरी व झोपड़ी वाले बालाजी मंदीर के उपासक शंकरलाल के सानिध्य में 11वां विशाल रक्तदान,स्वास्थय,नैत्र व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 650 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

इस शिविर में 130 युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारम्भ सुबह 9 बजे झोपड़ी वाले बालाजी मंदीर के उपासक शंकरलाल द्वारा सैन महाराज की प्रतिमा के आगे दिप प्रजव्लीत कर के किया। शिविर में डॉ. रामप्रसाद, महापौर उत्तर कुंती देवड़ा, विधायका मनीषा पँवार, उपमहापौर दक्षिण किशन लड्डा, कमलेश पुरोहित,पार्षद धीरज चौहान मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित थेे।

रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 650 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

श्रीसैन समाज संस्थान पुरबिया के अध्यक्ष एडवोकेट सुल्तान सैन, सैन रक्तदान समिति के अध्यक्ष लवकेश पँवार, उपाध्यक्ष हिमांशु सैन, सचिव निखिल चौहान, सम्पतराज सैन, ओमप्रकाश परिहार, नवनीत परिहार, ताराप्रकाश सैन, नरेश परिहार, रमेश चन्द्र पँवार, आनन्द प्रकाश मुथरिया, करण सिंह राठौड़, डाॅ.गुलाम अली, डाॅ.सिद्धार्थ लोढ़ा, डॉ. दानिश व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 650 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

दीप प्रज्वलन के पश्चात समाज व समिती के सदस्यों ने सभी अतिथियों का दुप्पटा व स्मृति चिन्ह से
स्वागत किया। रक्तदान समिती के अध्यक्ष लवकेश पँवार ने बताया कि समिती की और से आयोजित 11वें शिविर में 130 युवाओं व महिलाओं ने रक्तदान किया। निःशुल्क स्वास्थय जाॅंच,नेत्र जाॅंच व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें 650 से भी ज्यादा लोगों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त किया।

रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर में 650 से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित

शिविर में यह सेवाएं उपलब्ध थी

शिविर में ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,नेत्र जांच,दंत जाॅंच व अन्य प्रकार की जांच निःशुल्क की गई। जिसमें 650 से भी ज्यादा लोगों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त किया । शिविर में सोल फाउंडेशन की ओर से किंग्स हाॅस्पिटल के डाॅ.सिद्धार्थ लोढ़ा व उनकी मेडिकल टीम,डाॅं.कामदार आई हाॅस्पिटल से डाॅं.गुलाम अली व उनकी टीम, दंत जांच के लिए डॉ. दानिश व उनकी टीम व मथुरादास माथुर

अस्पताल की मेडिकल टीम ने निःशुल्क सेवाएं दी। शिविर में रक्त्तदान करने वाले सभी रक्त्तदाताओं को आईएसआई मार्क हेलमेट उपहार स्वरूप दे कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकार निभाते हुए सभी रक्तदाताओं को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews