सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह 2 दिसम्बर को
जोधपुर,सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह जोधपुर में आयोजित होने जा रहा है। 2 दिसंबर को राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंव गाइड विठलेश वन चौपासनी में आयोजित होगा।
विवाह समारोह के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया।जिसमें कई गणमान्य नागरिकों और संत महात्मा का सानिध्य रहा। सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन जो निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली ट्रस्ट जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में होगा। सोमवार को भूमि पूजन में पण्डित राजेश दवे ने हवन यज्ञ करवाया। शिवनारायण मूंदड़ा दम्पत्ति ने पूजन विधि से मदनलाल पुगलिया परिवार की उपस्तिथि में यज्ञ पूर्णाहूत किया।
मुख्य अतिथि गुणवंत सिंह कोठारी हिन्दू स्पिरिच्युअल फेयर के अखिल भारतीय संयोजक ने 16 संस्कार का महत्व बताते हुए भारतीय पद्धति से विवाह करवाने का आह्वान किया। मूलचंद सोनी सेवाभारती राजस्थान संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से परिचय कर विवाह उत्सव की शुभकामनाएं दी। पूर्व महापौर घनश्याम औझा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और 30 नवम्बर को शाम 6 बजे विवाह स्थल पर फिर से एकत्र होने का निर्णय लिया। ललित शर्मा,स्वरूपदान संगठन मंत्री,रतन काका,राधेश्याम वैष्णव,डॉ संगीता सोलंकी,कमलेश गहलोत,शिवरतन राठी,पुखराज चौपड़ा,रतन छाजेड़, हीरालाल कुलरिया,महावीर चोपड़ा, प्पसा,देवीलाल पालीवाल, डाक्टर यशपाल गोधा,नेमाराम,कमलेश गोयल,लक्ष्मीनारायण सोलंकी,अनिल गट्टानी,दीपक माथुर,हेमलता परिहार, राधाकिशन,गिरधारी जंगिड व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।