दस माह से फरार डकैती का पांच हजार का इनामी गिरफ्तार
जोधपुर,शहर की शास्त्रीनगर पुलिस दस माह से डकैती के फरार मुल्जिम को जालोर उपकारागृह से गिरफ्तार किया है। उसे बापर्दा रखा गया है। आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित हो रखा था। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
थानाधिकारी जोगेेंद्र सिंह ने बताया कि घटना 10 नवंबर 21 की है। शास्त्रीनगर ए सेक्टर निवासी अर्पित कोठारी पुत्र महावीर कोठारी के घर में चार युवक पिज्जा सप्लाई के बहाने घुसे और पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर वहां से डेढ दो लाख रूपए दो सोने की महंगी अंगुठियां लूट कर ले गए थे। प्रकरण में पहले छह लोगों को पकड़ा गया था। मगर वांछित अभियुक्त पाली जिले के रोहिट थानान्तर्गत रोहिंदा निवासी दलाराम उर्फ दलपत पुत्र मगाराम पटेल फरार चल रहा था। इसकी तलाशी के लिए कमिश्ररेट ने पांच हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। इसके जालोर उपकारागृह में किसी मामले में जेसी करवाए जाने पर आज उसे गिरफ्तार कर लाया गया। उसे बापर्दा रखा गया है, शिनाख्त परेड की जाएगी। पुलिस की टीम में एसआई नारायणसिंह, हैडकांस्टेबल दिनेश सिंह एवं कांस्टेबल श्रवणराम उसे जालोर से लेकर जोधपुर पहुंचे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews