जोधपुर, पश्चिमी राजस्थान में बहुत जल्द गर्मी से राहत मिलने वाली है। यहां तीन दिन बाद से मौसम बदलने की संभावना है। मानसूनी गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार है। इस कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। इससे पहले आज सुबह से ही शहरवासियों को झुलसा देने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा।

दिनभर आसमान एकदम साफ बना रहा।  तापमान हालांकि 40 डिग्री से नीचे ही रहा, लेकिन हवा में अत्यधिक नमी के कारण दिनभर पसीना छूटता रहा।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में छह और सात जुलाई को किसी प्रकार की चेतावनी नहीं है। आठ जुलाई के बाद से मौसम बदल जाएगा और मानसून की गतिविधियां तेज हो जाएगी।

इस दौरान कई जिलो में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मेघ गर्जना के साथ कहीं- कहीं बिजली गिरने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में करीब एक पखवाड़े से मानसून सुस्त है।

Buy Best deals & save money everyday👆

देश के मानसून को तिब्बत के एंटी साइक्लोन की बदली स्थितियों ने रोक दिया है, जिसका असर पूरे राजस्थान में दिखाई दे रहा है। जहां मानसून पहुंचा, वहां बारिश नहीं हो रही है और जहां नहीं पहुंचा वहां गर्मी का असर लगातार जारी है।

प्री मानसून की बारिश भी पूरे राजस्थान में हुई, लेकिन तिब्बत के इस एंटी साइक्लोन की स्थिति बदलने के बाद राजस्थान ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ भाग व मध्यप्रदेश के कुछ भागों में भी बारिश की संभावनाएं बहुत कम हो गई है।

इस बार राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में मानसून जल्द प्रवेश कर गया था, ऐसा लग रहा था कि इस बार जून के अंत तक पूरे राजस्थान में मानसून का असर दिखाई देने लगेगा, लेकिन 20 जून के बाद इस एंटी साइक्लोन ने स्थितियां बदली और मानसून की सक्रियता को समाप्त कर दिया। कुछ क्षेत्रों को छोड़ अभी भी कहीं मानसून नहीं पहुंचा।

>>> केेंद्रीय कारागार में फिर मिले मोबाइल, चार मोबाइल व सिमें जब्त