युवक का अपहरण कर फायरिंग,चाकू से काटे कान
- प्रेम प्रसंग की आशंका
- घायल का अस्पताल में चल रहा उपचार
- पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
- घायल का बयान रंजिश में दिया वारदात को अंजाम
- पांच साल से चल रही रंजिश
जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक का अपहरण कर फायरिंग, चाकू से काटे कान। शहर के निकट बोरानाडा क्षेत्र में देर रात एक बजे एक युवक का कार में अपहरण किए जाने के साथ उस पर फायरिंग की गई। गोली उसके पेट में लगी। आरोपियों ने उसके दोनों कान चाकू से काट दिए। प्रथम दृष्टया मामले में प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जाती है,घायल ने अपने बयान में पुरानी रंजिश होना बता रहा है।
यह भी पढ़ें – जोधपुर से रामदेवरा स्पेशल ट्रेन आज चलेगी
पुलिस प्रकरण को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है। रात तक आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी। आरोपी और घायल एक ही गांव के रहने वाले है। घायल युवक का मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बिलाड़ा के लांबा निवासी रमेश का देर रात एक बजे अपहरण किए जाने के साथ फायरिंग की गई। प्रेमसुख नाम के शख्स ने अपने तीन चार लोगों के साथ उसका अपहरण किया और फिर बीच रास्ते मारपीट किए जाने के साथ उसके दोनों कान चाकू से काट दिए। उस पर फायरिंग की गई जिससे गोली उसके पेट को चीरते हुए निकल गई। बुधवार देर रात घायल रमेश को एमडीएम अस्पताल लाया गया।
घायल ने मीडिया को दिया बयान
बयान में रमेश का कहना है कि उसके गांव के रहने वाले प्रेमसुख और उसके साथियों ने कार में अपहरण कर हमला किया। उसके कान चाकू से काट दिए व फायरिंग की। हमले का कारण रमेश ने पुरानी रंजिश होना बताया हैै। उसका कहना है कि वह पहले मोबाइल की दुकान चलाता था। अब ट्रक ड्राइवरी करता है। उसने अपनी मोबाइल की दुकान से एक महिला को मोबाइल बेचा था। वह महिला बाद में खुद ही उससे बातचीत करने लगी थी। इसका पता उसके पति को चलने पर वह रंजिश रखने लगा। पीडि़त का कहना है गत साल दिसम्बर में भी उस पर हमला हुआ था। अब फिर रात को हमला किया गया है।
प्रेमप्रसंग से इंकार
पीडि़त ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि प्रेमप्रसंग जैसी बात नहीं है। महिला खुद ही उससे फोन पर बातचीत करती थी। उसने मोबाइल बेचा था। उसके पिता के द्वारा मोबाइल खरीद के पैसे भी उसे दिए गए थे।
पत्नी से बातचीत को लेकर नाराज प्रेमसुख
आरोपी प्रेमसुख रमेश से इस बात से नाराज था कि वह उसकी पत्नी से फोन पर बातचीत करता था। जिस वजह से वह रंजिश रखे हुए था।
रात को ट्रक लेकर आया और सो गया
पीडि़त रमेश ने बताया कि वह रात को ट्रक लेकर आया था और बोरानाडा में ही सो गया था। जहां पर आरोपी आए और अपहरण किए जाने के साथ कान काट दिए। उस पर फायरिंग की गई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
देर रात घटना की जानकारी मिलते ही जिला पश्चिम पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस की अलग अलग टीमें गुरुवार रात तक आरोपियों के लिए दबिशें दे रही थी। मगर आरोपियों का पता नहीं चल पाया।
हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।
खबर को शेयर कीजिए