• जोमेटो डिलीवरी बॉय गिरा नाले में
  • बाइक सवार हुए घायल
  • क्षेत्रवासियों ने निकाला बाहर
  • एमडीएम अस्पताल भेजा
  • लगभग 2 माह से रोड लाइट बंद

जोधपुर, शहर के पाल रोड स्थित दले खां की चक्की क्षेत्र में खुले नाले में मोटरसाइकल सवार बाइक सहित गिर गया। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात साढ़े आठ बजे के आसपास पाल रोड दले खां की चक्की इलाके में डूंगरजी मटकी वाले के पास 10 फीट नाली में मोटरसाइकिल वाला गिर गया।

नाले बाइक सवार गिरा

आस पास पड़ोस वालों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। जिससे उसको चोट लग गई। उसे तुरंत मथुरा दास माथुर अस्पताल में भेजा गया। खबर लिखे जाने तक मोटरसाइकिल 10 फीट गहरे नाले में फंसी पड़ी थी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि लगभग एक डेड़ माह पूर्व नगर निगम ने नाले की सफाई के लिए इस नाले को श्रीराम हॉस्पिटल के आगे से डूंगर जी मटकी वाले कि दुकान तक जगह-जगह नाला खोल रखा है। जिस अभी तक बंद नही किया गया।

Money saving deal’s everyday

रोड लाइट भी नही होने से आज बाइक सवार बाइक सहित लाले में गिर गया। जिसे चोटें आई। गनीमत रही कि बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था जिससे सिर में चोट नही लगी। बाइक सवार के शरीर मे कई जगह चोट लगी है उसे तुरन्त मथुरादास माथुर अस्पताल लेजाया गया।

ये भी पढ़े – 6 माह से पेयलज के लिए परेशान ग्रामीण आंदोलन की राह पर

Click image to see offers
Click image to see offers👆

 

https://doordrishtinews.com/asha-kandara-is-hope-for-those-struggling-with-the-trials-of-life-shekhawat/good-news/