मानसिक रोगी ने दवाई के बदले पीया फिनाइल,मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),मानसिक रोगी ने दवाई के बदले पीया फिनाइल, मौत।शहर के शिव बस्ती मसूरिया में रहने वाले एक वृद्ध ने दवाई के बदले फिनाइल का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर सोमवार को उसकी मौत हो गई। उसका मानसिक उपचार चल रहा था। उसने दवाई के बदले यह फिनाइल पी लिया था।
यह भी पढ़िए – दिल्ली को हराकर नेशनल फाइनल में बनाई जगह
पुलिस ने उसके पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया।देवनगर पुलिस ने बताया कि शिव बस्ती मसूरिया स्थित ब्राह्मणी माताजी मंदिर के पास में रहने वाले 69 वर्षीय भंवर गिरी पुत्र तेजु गिरी का पिछले दस साल से मानसिक रोग को लेकर उपचार चल रहा था।
उनके द्वारा 11 अप्रेल को घर में दवाई के बदले में भूल से फिनाइल का सेवन कर लिया गया। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर सोमवार को उनकी मौत हो गई। पुत्र रतन गिरी ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।