दिल्ली को हराकर नेशनल फाइनल में बनाई जगह
जोधपुर(डीडीन्यूज)दिल्ली को हराकर नेशनल फाइनल में बनाई जगह। पांडिचेरी में चल रही 40वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की बालक वर्ग टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली की टीम को एकतरफा मुकाबले में 104-74 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
इसे भी पढ़ें – शुभम ने जीता 6 स्वर्ण पदकों के साथ बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब
राजस्थान टीम की इस शानदार जीत के पीछे खिलाड़ियों की मेहनत और टीम भावना का बड़ा योगदान रहा। टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए दिल्ली को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी एवं पुनर्नियुक्त बास्केटबॉल प्रशिक्षक गोविंद सिंह परिहार ने जानकारी दी कि राजस्थान की टीम पिछले दो वर्षों से लगातार नेशनल चैंपियन रही है और इस वर्ष भी खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
परिहार ने बताया कि अब फाइनल मुकाबला बुधवार को तमिलनाडु और हरियाणा के बीच होने वाले सेमीफाइनल विजेता से होगा। राजस्थान टीम के प्रदर्शन को देखते हुए खेल प्रेमियों को एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।