जोधपुर, शहर के भीतरी क्षेत्र घंटाघर में मंगलवार की देर रात कॉस्मेटिक एवं किताबों की दुकान में आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों की किताबें और कॉस्मेटिक सामान जलकर नष्ट हो गया। नागौरी गेट से पहुंची एक दमकल ने इस आग पर काबू पाया। दुकान दो पार्ट में बनी है। दुकानों पर चार पांच ताले भी लगे थे। दुकान को शटर खुलवाते ही जोरदार आग भभकी। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

फैंसी किताबों दुकान आग

सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि रात में घंटाघर स्थित दुकान में आग लगने की जानकारी हुई। दुकान दो पार्ट में बनी है। एक में कॉस्मेटिक सामान था तो दूसरी में किताबें थी। वहां पर तैनात एक गार्ड ने किताब वाली दुकान से धुआं निकलते देखा तब फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी गई। दुकान मालिक चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड से देर रात पहुंचा। जब तक आया आग काफी फैल गई। आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। दुकान के बाहर मीटर लगे हैं जहां से संभवत: यह घटना शुरू हुई।

ये भी पढें – हुक्का बार पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews