वायुसेना का फाइटर प्लेन मिग बाड़मेर में क्रैश

  • पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट किया
  • मातसर ग्रामपंचायत के एक खेत में गिरा मिग
  • एक ढाणी के भी जलने की सूचना
  • बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु व पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा अन्य पुलिस व प्रशासन के साथ मौके पर।

बाड़मेर, जिले के भुतिया गांव के पास बुधवार को वायुसेना के एक मिग फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। मिग क्रैश होने के बाद एक खेत में गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना के एक मिग फाइटर प्लेन बाड़मेर के भूतिया गांव के एक खेत मे क्रेश हो गया। विमान का पायलट सुरक्षित है।

वायुसेना फाइटर प्लेन क्रैश

घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिले से 35 किलोमीटर दूर मातासर गांव में शाम करीब 5 बजे वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग क्रेश हो गया है। बताया जा रहा है कि पायलट सुरक्षित है।

वायुसेना फाइटर प्लेन क्रैश

घटना के बाद उत्तरलाई से वायुसेना के अधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारी भी हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं गांव वालों की ओर से आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर भी डलवाए जा रहे हैं। खेत मे प्लेन के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और प्लेन से लपटे उठ रही थी। वायुसेना अधिकारी,पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर कार्यवाही कर रहे हैं।

ये भी पढें – हुक्का बार पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

दूरदृष्टिन्यूज़ किआ एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts