marwar-kumbh-bhogishail-parikrama-from-friday-preparations-complete

मारवाड़ कुम्भ भोगिशैल परिक्रमा शुक्रवार से,तैयारियां पूर्णZ

  • 300 से ज्यादा स्वयंसेवक रहेंगे तैनात
  • मार्ग प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
  • 28 से अधिक विभागों का रहेगा सहयोग
  • सात पड़ाव स्थलों के अलग-अलग प्रभारी नियुक्त
  • विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी नियुक्त
  • यात्रियों का सामान लाने-लेजाने के लिए टोकन व्यवस्था
  • टेबल कुर्सी पर बैठाकर करवाएंगे भोजन

जोधपुर,प्रत्येक अधिक मास पर हिंदू सेवा मंडल की ओर से आयोजित होने वाले मारवाड़ का महाकुंभ के नाम से विख्यात “भोगीशैल परिक्रमा” यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर घंटाघर प्रांगण स्थित मंडल कार्यालय पर ध्वज स्थापित किया गया। इसी कड़ी में गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। शुक्रवार दोपहर को गाजे-बाजों के साथ घंटाघर प्रांगण से भोगिशैल यात्रा रवाना होगी। यह जानकारी बुधवार को भोगीशैल परिक्रमा यात्रा आयोजन समिति के सचिव विष्णुचंद्र प्रजापति ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी।उन्होंने बताया कि पिछली बार की यात्रा के समय वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते प्रतीकात्मक यात्रा निकाली गई थी, जिसमें सिर्फ हिन्दू सेवा मंडल पदाधिकारी ही शामिल हुए थे। अब इस बार आमजन के लिए छह वर्ष बाद सैनाचार्य अचलानंद गिरि व सूरसागर रामद्वारा के महंत डॉ.रामप्रसाद के सान्निध्य तथा राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी,महापौर उत्तर कुंती देवड़ा,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन से 28 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित हो रही इस परिक्रमा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बुधवार को स्वयंसेवकों को दिए जाने वाले टी-शर्ट का विमोचन व दिशा-निर्देश संबंधी पेम्फ्लेट का विमोचन किया गया। इस मौके कोषाध्यक्ष राकेश गौड़,मुख्य मेला व्यवस्थापक मदन सैन,लिखमीचंद किशनानी,प्रेमराज खींवसरा,तुलसी दास वैष्णव,नरेंद्र गहलोत,दिनेश रामावत,हनवंतराज गाच्छा,महेंद्र सिंह तंवर,गौरीशंकर गांधी,ताराचंद शर्मा, महेश गहलोत,यतिंद्र प्रजापत आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- अमान व एजाज़ के स्वर सरिता में रसिक श्रोताओं ने लगाए गोते

यह है परिक्रमा का मार्ग

संयोजक कैलाश जाजू ने बताया कि शुक्रवार 28 जुलाई को अपराह्न 3:15 बजे गाजे-बाजे के साथ परिक्रमा यात्रा रवाना होगी। यात्रा घंटाघर,तीजा माता मंदिर,घासमंडी,सोजती गेट,नई सड़क,पुलिस लाइन,भाटिया चौराहा, पहुचेगी,श्रद्धालु होटल इंडाणा होते हुए बिछड़िया गजानंद मंदिर पहुंचेंगे। यहां पूजा-अर्चना के बाद यात्री पुन: भाटि चौराहा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जुलाई को सुबह भाटी चौराहा से रवाना होकर श्रद्धालु रिक्तिया भैरुंजी,मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर,पाल लिंक रोड, जूना खेड़ापति, सैन बगेची होते हुए चौपासनी स्थित श्याम मनोहर मंदिर पहुंचेगी तथा रात्रि विश्राम चौपासनी गांव में होगा।

30 जुलाई को चौपासनी से रवाना होकर हथकरघा भवन,दंताल माता, श्रीजी बैठक,कच्छवाह चौराहा से होते हुए पहाड़ी मार्ग से गुजरेगी। तत्पश्चात अरना-झरना,भदरेसिया,कदमकंडी होते हुए बड़ली भैरुंजी मंदिर पहुंचेगी और रात्रि विश्राम करेगी। इसी प्रकार
31 जुलाई को सुबह बदली भैरुँ जी मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर सोढ़ों की ढाणी,रूपावतों का बेरा,भूरी बेरी, वृहस्पति कुंड होते हुए बैद्यनाथ मंदिर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी।

ये भी पढ़ें- जोधपुर रेलवे को पोर्टेबल रैंप और व्हीलचेयर सुपुर्द

1 अगस्त को सुबह बैद्यनाथ से यात्रा प्रारंभ होगी,जो मंडलनाथ महादेव, कुंडली माता,बीएसएफ,जोगी तीर्थ, दईजर माता से पहाड़ी मार्ग होते हुए बेरी गंगा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी। 2 अगस्त को सुबह यात्रा रवाना होकर निंबली,नींबा तीर्थ,रेलवे स्टेशन,बालाजी मंदिर होते हुए मंडोर उद्यान पहुंचेगी तथा दिनभर विश्राम करेगी। 3 अगस्त को सुबह परिक्रमा रवाना होकर संतोषी माता मंदिर, शीतला माता मंदिर,शेखावत बालाजी, उम्मेद भवन,रातानाड़ा गणेश मंदिर, पुलिस लाइन,सोजती गेट,कंदोई बाजार,कपड़ा बाजार,जूनी मंडी, गंगश्याम जी मंदिर तत्पश्चात पुन: घंटाघर स्थित मंडल कार्यालय पहुंच संपन्न होगी।

300 से ज्यादा स्वयंसेवक तैनात

मुख्य मेला व्यवस्थापक मदन सैन ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 300 स्वयंसेवक 24 घंटे तैनात रहेंगे। जिसमें पीले टीशर्ट में 150,भगवा टीशर्ट में 75, सफेद टीशर्ट में 50 व खाकी वर्दी में 50 पुरुष व 35 महिला स्वयंसेवक सहित अनेक कार्यकर्ता निस्वार्थ सेवाएं देंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

टेबल कुर्सी पर बैठाकर करवाएंगे भोजन

कोषाध्यक्ष राकेश गौड़ ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सेवार्थ टेंट,टेबल कुर्सी पर बैठाकर निःशुल्क भोजन,सुबह व शाम को चाय नाश्ता,मोबाइल चार्जिंग, पेयजल,नहाने-धोने के लिए पानी के टैंकर,वृद्ध यात्रियों के लिए मिनी बस की व्यवस्था,सभी पड़ाव स्थलों पर सत्संग व भजन संध्या,प्रतिदिन शाम को महाआरती,प्राथमिक उपचार,निःशुल्क दवाइयां सहित अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

यात्रियों का सामान आवागमन के लिए टोकन व्यवस्था

यात्रियों का सामान एक पड़ाव से दूसरे स्थल तक पहुंचाने के लिए भी आयोजन समिति की ओर से श्वेत वस्त्र धारियों की एक टीम पड़ाव स्थल पर तैनात रहेगी। इसके लिए 25 हजार टोकन का सेट तैयार किया गया है। एक टोकन यात्री के पास तथा दूसरा सामान पर लगाया जाएगा। अगले पड़ाव स्थल पर टोकन का मिलान कर यात्री समान प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पैदल चलन में असमर्थ यात्रियों के लिए मिनी बसों की भी व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें-Gangrape – आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पेश किया चालान

विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी नियुक्त

तुलसीदास वैष्णव को शिविर व्यवस्था,प्रेमराज खींवसरा को भोजन, सोहन सैन को टेंट,महेश गहलोत को जल,महेंद्र सिंह तंवर को रोशनी, दीनदयाल पुरी को चिकित्सा, गौरी शंकर गांधी को सत्संग व्यवस्था,नरेंद्र गहलोत को यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताराचंद शर्मा को ध्वज प्रभारी व स्वयंसेवक मंत्री नियुक्त किया गया।

सात पड़ाव स्थलों के प्रभारी नियुक्त

इस बार यात्रा के दौरान नवाचार करते हुए सात पड़ाव स्थलों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी कड़ी में रातानाडा में पन्नालाल प्रजापत, गणपत सिनावड़िया,चौपासनी में हिमांशु पुरोहित,गोविंद पुरोहित, बड़ली में भरत सिंह राजपुरोहित, लूणाराम प्रजापत,वैद्यनाथ में कैलाश गिरि,बेरीगंगा में दीनदयाल दवे, दीनदयाल ओझा,मंडोर में लक्ष्मण सिंह सोलंकी व प्रमोद गहलोत को प्रभारी बनाया गया है। इन प्रभारियों के नेतृत्व में पड़ाव स्थलों पर साफ- सफाई, झाड़ियों की कटिंग,जलाशयों व जल कुंडों की साफ-सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है।

28 से अधिक विभागों का रहेगा सहयोग

यात्रा के दौरान मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन,पुलिस कमिश्नरेट,नगर निगम उत्तर,नगर निगम दक्षिण, जोधपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग,जिला परिषद,मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग,आयुर्वेद विभाग,जोधपुर विद्युत वितरण निगम,जलदाय विभाग,शिक्षा विभाग माध्यमिक, शिक्षा विभाग प्रारंभिक,स्काउट गाइड, उद्यान विभाग,देव स्थान विभाग,वन विभाग,खनिज विभाग,नागरिक सुरक्षा,पंचायत समिति केरू,पंचायत समिति मंडोर,सरस डेयरी,जिला संपर्क विभाग,कोर कमांडर मिलट्री, बीएसएफ,आकाशवणी व दूरदर्शन भागीदारी निभाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

विश्राम स्थलों के लिए प्रभारी नियुक्त

यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं देने तथा प्राकृतिक आपदा के दौरान यात्रियों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए मार्ग प्रभारी बनाए गए हैं। इसमें रातानाडा में गणपत सिनावड़िया,चौपासनी में हिमांशु पुरोहित (सोनू) व गोविंद पुरोहित बड़ली में भरतसिंह राजपुरोहित, लूणाराम प्रजापत,बैद्यनाथ में कैलाश गिरि,बेरीगंगा में दीनदयाल दवे व दीनदयाल ओझा,मंडोर में प्रमोद गहलोत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

मार्ग प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

चौपासनी के लिए पप्सा परिहार, कच्छवाह चौराहा से अरना के लिए गुमानसिंह भाटी,झरना से भदरेसिया ओमप्रकाश परिहार,भदरेसिया से कदमकंडी पप्पू पुरी,भदरेसिया मंदिर से आड माता मंदिर जेठाराम, कदम कंडी सुखराम,रूपावतों का बेरा जसवंतसिंह सोढ़ा,सोढ़ा ढाणी हरीश सोलंकी,केरु रोड पार्षद भंवरलाल, भूरी बेरी पार्षद भागीरथ मेघवाल, वृहस्पति कुंड भंवरलाल,कुंडली माता शंभुनाथ,जोगीतीर्थ-दईजर माता रामेश्वर पुरी,दईजर माता-बेरी गंगा धर्मेंद्र गिरि,नींबा-मंडोर महेंद्र गहलोत, मंडोर अजय अरोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई।

उम्मेद भवन में श्रद्धालुओं का स्वागत

3 अगस्त को सुबह शेखासर जी तालाब होते हुए यात्री उम्मेद भवन पहुंचेंगे। वहां पर पूर्व सांसद गजसिंह, हेमलता राजे,शिवराज सिंह,गायत्री, शिवरंजनी व अन्य सदस्य श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे और ध्वज पूजन कर आयोजन समिति के पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन करेंगे।

इन संस्थाओं का रहेगा सहयोग

कार्यकारी अध्यक्ष लिखमीचंद किशनानी ने बताया कि मित्र सेवा समिति,श्रीकृष्ण हिंदू सेवा समिति, अग्रवाल सेवा समिति,अग्रसेन सेवा समिति,ब्राह्मण स्वर्णकार सेवा समिति, गुरु कृपा जीव जंतु पक्षी कल्याण सेवा समिति,गांच्छा समाज सेवा समिति,मेघवाल समाज सेवा समिति, श्रीराम व्यायामशाला,सैन समाज पुरबिया सेवा संस्थान,सुदर्शन सेवा समिति,कृषि उपज मंडी व्यापार संघ, मंडोर,प्रेमकिशोर अग्रवाल होम्योपैथी सेवा समिति,भारत सेवा संस्थान, भारत विकास परिषद,बाबा रामदेव सेवा समिति,जय सहकार बाबा रामदेव सेवा समिति,शिव प्याऊ, रांकावत ब्राह्मण समाज,मारवाड़ दुग्ध उत्पादक सेवा संघ,घांची समाज, खंडेलवाल वैश्य समाज समस्त हिंदू लखारा समाज,बालाजी सेवा मंडल चौखी,श्रीगणेश सेवा समिति,मांगीचंद भंडारी एंड संस,मिश्रीलाल परमार्थ सेवा मंडल,लालसागर,मित्र सेवा संस्थान,परोपकार चेरिटेबल संस्थान, शिव सेवा समिति,मोबाइल वैन चिकित्सा,बालाजी सेवा समिति, लौंगमल भैरवानी मेमोरियल ट्रस्ट,हर्ष केटरिंग,मित्र सेवा समिति,सनातनधर्म सेवा मंडल,पचेटिया भगवा ग्रुप, नारायण सेवा समिति मंडोर,मित्र मंडल सेवा समिति लालसागर,शिव सेवा समिति,सालगराम परिहार नाडी सेवा समिति, रामद्वारा जयपुर, रामद्वारा जगत जलगांव द्वारा संचालित,रामद्वारा जयपुर,श्रीजी गेस्ट हाउस,मानव अधिकार सेवा संघ, नृसिंह उद्यान सेवा समिति,जेएमजे हैल्थ केयर व सोना हॉस्पिटल एवं सहित अनेक संस्थाएं भागीदारी निभाएंगे।

मार्ग में मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की करेंगे आवभगत

बिछड़या गजानंद मंदिर में राजेंद्र वैष्णव,बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया में नरेंद्र सिंह चौहान,जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में कमलेश पुरोहित, सैन मंदिर,नाईयों की बगेची में बन्नाराम पंवार,श्याम मनोहर मंदिर चौपानसी में विनोद थानवी,सुंदर बालाजी में हिमांशु पुरोहित,अरणा मंदिर में कैलाश गिरि,भदरेसिया आड माता मंदिर में जेठाराम,कदमकंडी में सुखराम,बड़ली भैरुजी में भैरु पुरी, वृहस्पति कुंड में छोटसा,बैद्यनाथ महादेव मंदिर में कैलाश नाथ,मंडल नाथ महादेव मंदिर में प्रेम कुमार जोशी,कुंडली माता मंदिर में शंभु नाथ, जोगी तीर्थ में रामेश्वर पुरी,दईजर माता मंदिर में धर्मेंद्र गिरि,बेरी गंगा में दीनदयाल दवे,सूर्य मंदिर नींबा तीर्थ में संत अरुणदास,मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नींबड़ी धाम में राज गहलोत, भुवनेश्वरी माता मंदिर में प्रदीप कच्छवाह,संतोषी माता मंदिर में देवीचंद सांखला,शीतला माता मंदिर में निर्मल कच्छवाह,शेखावतजी तालाब में केवलदास,रातानाडा गणेश मंदिर महेश अबोटी के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की आवभगत की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews