माहेश्वरी समाज का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

माहेश्वरी समाज का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

  • पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन का आयोजन
  • फाइनल मुकाबले के लिए हुआ चयन
  • एस एन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन
  • विजेताओं को ट्रॉफी भेंटकर किया सम्मानित

जोधपुर,शहर में पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक व जिला युवा संगठन द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “हम है सुपर स्टार” 9-10 जुलाई को आयोजित किया गया। पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश राठी ने बताया कि अतिथियों द्वारा भगवान महेश की पूजा अर्चना कर शुरू किए गए कार्यक्रम में 7 से 40 वर्ष की आयु वाले प्रतिभागियों के लिए 8 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें एकल व समूह नृत्य,एकल गायन, दिव्यांग गायन,वाद्य यंत्र,मिस्टर एंड मिसेज माहेश्वरी शामिल थी।

माहेश्वरी समाज का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

उन्होंने बताया कि 174 प्रतिभागियों ने अलग-अलग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। निर्णायकों ने टॉप रहे प्रतिभागियों का फाइनल राउंड के लिए चयन किया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता रहे प्रतिभागियों को किया सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री,संदीप काबरा,अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार काल्या, विशिष्ट अतिथि रतनलाल डागा, पश्चिमी राजस्थान माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष किशनलाल लढ्ढा (उप महापौर) नगर निगम दक्षिण,सीपी नामधराणी,आशीष जखोटिया, पुरुषोत्तम मूंदड़ा,नंदकिशोर शाह, किशनलाल लोहिया,सुरेश राड़र, शिवप्रकाश बंग,रामेश्वरी भूतड़ा, शिवकन्या धूत,नवलकिशोर मनिहार, अर्पित धूत ने विजेताओं को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

कड़े के मुकाबले में विजेता व उपविजेता का चयन हुआ। इसमें समूह नृत्य में भूमिका एंड समूह जैसलमेर,दीप्ति माहेश्वरी मिस माहेश्वरी,चारवी माहेश्वरी एकल नृत्य, 7 से 14 वर्ष एकल गायन में साकेत बाहेती विजेता व शलोक माहेश्वरी उप विजेता रही। इसी प्रकार 14 से 40 वर्ष में रुद्राक्ष माचर विजेता, एकल गायन मे सोनाक्षी मूथा विजेता, आरोही भंडारी उपविजेता,माधव गांधी विजेता,वंशिका चांडक उपविजेता,गौरव कालाणी विजेता,अक्षय राठी उपविजेता,
पल्लवी केला उपविजेता समूह नृत्य, काव्या राठी एकल नृत्य उपविजेता, मासूम माहेश्वरी विजेता,भक्ति मंत्री उपविजेता,चांदनी गांधी विजेता, रिषिका माहेश्वरी उपविजेता रहे। एकल गायन,म्यूजिकल वाद्य यंत्र व राहुल बूब मिस्टर माहेश्वरी को विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि 19 से 21 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में “हम हैं सुपर स्टार” के विजेता हिस्सा लेंगे।यह कार्यक्रम जोधपुर जिलाध्यक्ष अनिल धूत व टीम के आतिथ्य में आयोजित हुआ। पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक युवा संगठन के प्रदेशअध्यक्ष दिनेश राठी व टीम,जैसलमेर,बाड़मेर, पाली,जालोर के जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अतिथियों ने युवा संगठन टीम को सफलता पूर्वक आयोजन के लिए प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews