lost mobiles return

lost mobiles return: गुम हुए मोबाइल पाकर खिले 115 लोगों के चेहरे,20 लाख के मोबाइल लौटाए

lost mobiles return: दीपावली से पहले पुलिस ने लोगों के चेहरों पर ला दी रौनक

जोधपुर,कमिश्नरेट की जिला पूर्व पुलिस ने आज शहर के 115 लोगों के चेहरों पर दीपावली पर्व से पहले रौनक ला दी। इन 115 लोगों के मोबाइल खो गए थे। जो पुलिस ने पता लगाकर मालिकों तक पहुंचाया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। लौटाए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए है। डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि कई लोागों के मोबाइल गुम हो चुके थे।(lost mobiles return)

लगभग 115 लोगों ने मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट या जानकारी दी थी। जिस पर पुलिस की साइबर टीमों आदि में मोबाइल का पता लगाया। 115 लोगों के मोबाइलों का पता लगाकर आज उन्हें उनके मोबाइल सुुपुर्द किए गए। अपने गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया। 115 मोबाइलों की अनुमानित कीमत 20 लाख है। डीसीपी पूर्व ने अपने कार्यालय बुलाकर कुछ लोगों को उनके मोबाइल लौटाए। कुछ मालिकों को फोन कर बुलाया गया है।(lost mobiles return)

ये भी पढ़ें-Sexual Exploitation: शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण,बेटी से अश्लील हरकतें

इन थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल मिले

डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन के अनुसार बनाड़ में दो, डांगियावास में 4, करवड़ में 2, मंडोर में 6, मथानिया में 8, माता का थान 1, रातानाडा 6, उदयमंदिर में 8, महामंदिर में 9, सदर बाजार मेें 22, सदर कोतवाली में 23, खांडाफलसा में 20 एवं नागौरी गेट में 4 मोबाइल बरामद हुए हैं। ज्यादातर मोबाइल नामी कंपनीज के हैं।(lost mobiles return)

जिला पश्चिम पुलिस ने भी लौटाए थे मोबाइल

इस साल की शुरूआत में तत्कालीन डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा ने भी गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को लौटाने का सराहनीय कार्य किया था। तब भी पुलिस ने 30-40 लाख की कीमत के मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किया था। नए साल की शुरूआत में ही लोगों के चेहरों पर रौनक ला दी थी।(lost mobiles return)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews