Honey trap crime

Honey trap crime: महिला मित्र ने फोन कर बुलाया, साथियों संग न्यूड वीडियो बनाकर लूटा

  • वीडियो वायरल के नाम पर मांग रही 2.50 लाख
  • पिस्टल से धमकाया
  • दो महिलाएं एवं एक पुरूष गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के मंडोर इलाके में रहने वाले व्यवसायी को एक महिला मित्र ने फोन कर अपनी परिचित महिला के घर पर बुलाया। जहां उसे कमरे में धकेलने के साथ न्यूड वीडियो बनाया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 2.50 लाख की मांग की। व्यवसायी के पहनी सोने की तीन अंगुठियां,चेन लूटने के साथ फोन के जरिए 50 हजार रूपए ट्रांसफर करवा दिए। चार घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट और फिर रूपए देने के आश्वासन पर छोड़ा गया। आरोप है कि उसे पिस्टल दिखाई गई। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला हनी ट्रेप का बताया है। जिसमें जांच आरंभ की गई है।(Honey trap crime)

घटना 19 अक्टूबर की है पीड़ित ने इस बारे में गुरूवार को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं एक पुरूष को गिरफ्तार कर लिया। मंडोर थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि एक व्यक्ति की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी जान पहचान किसी एक महिला से दो महिने पहले हुई थी। उससे फोन पर बातें होती रहती थी।(Honey trap crime)

ये भी पढें-Urs of Hazrat: कुल की रस्म साथ हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा का उर्स सम्पन्न

19 अक्टूबर को महिला का फोन आया और उसे बालसमंद बुलाया। कारण पूछने पर अपने किसी परिचित के यहां चलना बताया। इस विश्वास पर पीड़ित महिला के बताए एड्रस पर पहुंच गया। जहां पहुंचने पर उसे एक कमरे में धकेल दिया गया। जहां पहले से ही दो लडकियां और दो युवक मौजूद थे। इन लोगों ने उसका न्यूड वीडियो महिला के साथ बना दिया और वायरल करने की धमकी देकर ढाई लाख रूपए मांगे।(Honey trap crime)

पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पहनी सोने की तीन अंगुठियां, चेन भी छीन ली साथ ही फोन-पे के माध्यम से उससे 50 हजार रूपए ट्रांसफर करवाए। पिस्टल दिखाकर रूपयों की डिमाण्ड की और नहीं दिए जाने पर वीडियो वायरल करना बताया। 20 अक्टूबर को महिला ने फिर फोन कर कहा कि दो लाख लेकर आ जाओ। इनकी धमकियों से परेशान होकर पीड़ित बाद में मंडोर थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।(Honey trap crime)

ये भी पढ़ें-Sexual Exploitation: शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण,बेटी से अश्लील हरकतें

इन्हें किया गया गिरफ्तार

थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मूलत: बाप थानान्तर्गत बापिणी हाल बालसमंद निवासी नेपाल शर्मा पुत्र गंगाधर शर्मा,खाबड़ा ओसियां हाल बालसमंद की पूजा पत्नी प्रकाश विश्रोई एवं तापू हाणिया हाल बलेदवनगर धर्मकांटा के पास माता का थान निवासी प्रतिभा उर्फ गुुडिया पत्नी नाथूसिंह को गिरफ्तार किया गया है।(Honey trap crime)

यूं देते वारदात को अंजाम

थानाधिकारी मनीष देव के अनुसार यह लोग गिरोह में काम करते हैं। जिसमें एक युवती आधुनिक रहन सहन अपना कर होटल्स,कैफे,हुक्का बार एवं रेस्टारेंट में धनाढय व्यक्ति से संपर्क बढाती है फिर व्यक्ति को अकेले कमरे ले जाती है। बाद में उसके सहयोगी वीडियो आदि बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं।(Honey trap crime)

ये भी पढें-

पुलिस की टीम में यह रहे शामिल

हनी ट्रेप के इस मामले में खुलासे के  लिए थानाधिकारी के साथ कांस्टेबल छोटूराम,अजीतसिंह,भजनलाल, श्यामलाल, राहुल कुमार, जयपाल, अजीत सिंह, महिला कांस्टेबल बुद्धि एवं हीरा शामिल थे।(Honey trap crime)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews