crime robbery

crime robbery: मां बेटी की मोपेड को लात मार कर बैग छीन भागे लुटेरे

  • बैग में सोने की चेन
  • 21 हजार की नगदी और दुकान की चाबियां

जोधपुर,शहर के नई सड़क पर सामान खरीद कर लौट रही मां बेटी से एमजीएच रोड रायबहादूर मार्केट के सामने लूट हो गई। बाइक सवार दो लुटेरों ने उनकी मोपेड को लात मारी और मां से बैग छीन ले गए। बेटी ने मोपेड से पीछा भी किया मगर लुटेरे हाथ नहीं लग पाए। इस बारे में देर रात उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों से बाइक सवारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल उनका सुराग हाथ नहीं लगा है।(crime robbery)

ये भी पढ़ें- Om Shivpuri theatrical function: बेबाक व अपनी शर्तों पर जीने वाली औरत का चित्रांकन ‘मैं तुम्हें फिर मिलूंगी़’ का मंचन

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि सूंथला स्थित गजानंद कॉलोनी प्रतापनगर की रहने वाली शशि पारिक पत्नी रमेश चंद्र पारिक गुरूवार की रात नई सड़क पर अपने बच्चों के लिए सामान खरीदने आई थी। सामान खरीद कर वापस अपने घर की तरफ लौट रही थी। वह रात दस बजे अपनी बेटी के साथ मोपेड पर थी। बेटी मोपेड चला रही थी। यह लोग जब एमजीएच रोड रायबहादूर मार्केट के सामने पहुंचे तो एक स्पेलण्डर बाइक पर आए युवकों ने पहले बैग छीनने का प्रयास किया। तब उसे बचाव किया गया। मगर बाद में बाइक सवारों ने मोपेड पर लात मार कर गिराया और बैग छीन कर ले गए।(crime robbery)

पीड़िता की पुत्री ने बाइक सवार लुटेरों का काफी पीछा करने के साथ मदद मांगी। मगर बदमाश भागने में सफल हो गए। बैग में 21 हजार रूपए, सोने की चेन,बैंक की डायरी, चेक बुक के साथ उसकी दुकान की चाबियां भी थी। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घटना में अब लुटेरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।(crime robbery)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews